मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
  6. चॉकलेटी चिप्स लड्‍डू
Written By ND

चॉकलेटी चिप्स लड्‍डू

Sankranti 2010 | चॉकलेटी चिप्स लड्‍डू
ND

सामग्री :
250 ग्राम भुने हुए सफेद तिल, आधा कप चॉकलेट चिप्स, 150 ग्राम खोवा, 250 ग्राम चीनी।

विधि :
भुने सफेद तिल को मिक्सी में दरदरा पीस कर रख लें। खोवा कद्दूकस कर लें। अब चीनी में थोड़ा पानी डालकर गाढ़ी चाशनी बनाएँ व पिसा तिल और खोवा उसमें मिला लें।

मिश्रण थोड़ा ठंडा होने पर लड्डू बनाएँ और ऊपर से चॉकलेट चिप्स चिपका कर डिब्बे में भर दें। घर आए मेहमानों का चॉकलेटी चिप्स लड्‍डू से स्वागत करें।