बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. Special Tips for Dandiya Night in Navratri
Written By

नवरात्रि में डांडिया नाइट्स के लिए स्पेशल टिप्स

नवरात्रि में डांडिया नाइट्स के लिए स्पेशल टिप्स - Special Tips for Dandiya Night in Navratri
इस बार आप डांडिया नाइट्स में रौनक जमाने के लिए तैयार हैं? अगर हां, तो जान लीजिए कुछ काम के टिप्स। ये आसान से टिप्स आखिरी समय में याद न रहने की वजह से डांडिया खेलते हुए आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
 
 


आइए, जानते हैं इन्हीं टिप्स के बारे में-
 
1. डांडिया नाइट्स के लिए बोल्ड कलर का चयन ही बेहतर होगा। हल्के रंग की ड्रेस से आपका आकर्षण भी हल्का पड़ सकता है।
 
2. इस दौरान फीके रंग की ड्रेसेस पहनने से बचें। एक तो ये डांडिया खेलते हुए जल्दी गंदी होगी, साथ ही आपको भीड़ से अलग नहीं दिखा पाएगी, सो अलग।
 
3. इस बार डांडिया नाइट्स में फ्यूजन लुक ट्राय करें, जैसे इंडो-वेस्टर्न पहन सकते हैं, डेनिम शर्ट के साथ धोती-पेंट, क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट या घाघरा, डेनिम जैकेट के साथ एक पारंपरिक घाघरा-चोली, बीडिड चोली के साथ स्पार्क लिंग घाघरा पहन सकती हैं।
 
4. रात के समय में आंखों पर स्मोकी मेकअप खूब जंचता है।
 
5. डांडिया नाइट्स के लिए जाते हुए भूलकर भी हील या हाई हील के सैंडल व फुटवियर न पहनें।
 
6. जो भी ड्रेस आप पहन रही हैं, उसे अच्छी तरह से पिनअप करना न भूलें वरना डांडिया खेलते हुए यदि आपका दुपट्टा गिर गया या कहीं से ड्रेस खुल गई तो आपको परेशानी होगी और शर्मनाक स्थिति हो सकती है, सो अलग!