स्टाइलिश और कंफर्ट जैकेट्स
-
प्रज्ञा गौतम जैकेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। चाहे जींस हो या स्कर्ट या फिर मिडी, जैकेट हर परिधान पर सूट करती है। बस इसके चयन के समय अपनी कद-काठी को ध्यान में रखें।जैकेट पिछले कई दशकों से फैशन की दौड़ में लगातार बनी हुई है। अब तो गर्मियों के मौसम में भी अपने लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए युवा वर्ग द्वारा जैकेट पसंद की जाती है। सर्दियों में जैकेट युवकों को ओवरऑल लुक को खास परफेक्शन देती है। जैकेट की खूबसूरती, उसके रंग, कट और उसकी फिटिंग पर टिकी होती है। लेदर जैकेट दिखने में न केवल क्लासिक लगती है बल्कि इसे पहनकर माचो स्टाइल में भी दिखा जा सकता है। लैदर जैकेट बेहद सिंपल टेक्सचर में पसंद की जा सकती है। इसके अलावा इसके एक्रिलिक ट्रांसफर्ज,पैचेज, चेन, बटन्स, बकल्स और स्ट्रेप्स से सजे डिजाइन भी पसंद किए जा सकते हैं। इसमें मैटी या शाइनफिनिंश कुछ भी चूज किया जा सकता है। क्रोकोडाइल स्किन के डिजाइन वाली या फिश स्केल्स या सेल्फ डिजाइन के इफेक्ट वाली जैकेट भी अच्छा लुक देती है। जैकेट के साथ जीन्स और नीचे टी-शर्ट्स पहनी जानी चाहिए। जैकेट के बीच के हिस्से से थोड़ी दिखती टी-शर्ट क्लासिक दिखती है। रात के समय लेदर की जैकेट को नीली जीन्स और वाइट या ब्लैक या किसी डार्क कलर की टी-शर्ट्स के ऊपर पहना जाना चाहिए। लेदर की जैकेट को हमेशा फिटेड जीन्स के साथ ही पहनें। पाँव के चमड़े के जूते इसके लुक को और ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं।
जिप वाली जैकेट भी आजकल काफी चलन में है। खरीदते समय ध्यान रखें कि जिपर जैकेट की लंबाई कम हो। ध्यान रखना चाहिए कि पहनने के बाद यह कमर तक कवर करे हिप्स तक न पहुँचे। जिपर जैकेट के साथ वी या राउंडनेक टी-शर्ट पहनें इस तरह की जैकेट के लिए रंगों का चुनाव केयरफुली करें। इसमें ब्लैक, वाइट, ऑलिव ग्रीन आदि कलर चूज किया जा सकता है, रेड, बरगैंडी भी लिया जा सकता है। साफ रंग वाले युवाओं पर कोल्डर और डीपर शेड्स ज्यादा सूट करते हैं। जिसका रंग ज्यादा साफ नहीं है या जिनकी स्किनटोन डार्क है, उन्हें वार्मर कलर चूज करने चाहिए। याद रखें जैकेट के नीचे पहनने वाली टी-शर्ट को कंट्रास्ट के साथ नहीं बल्कि कॉम्बीनेशन के साथ पहनें। जिपर जैकेट के फैब्रिक का चुनाव कॉटन, ड्रिल और लिलन में करें। कैजुअल जिपर जैकेट को लोअर जीन्स, कारगो पेंट्स, केजुअल ट्राउजर्स या सेमी फार्मल ट्राउजर्स किसी के भी साथ कंबाइन करके पहना जा सकता है। इस जैकेट के साथ वॉकिंग शूज या एंकल लेंथ बूट पहने जा सकते हैं। युवा वर्ग द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कैजुअल वियर है डेनिम जैकेट। पिछले कई सालों से डेनिम जैकेट में ब्लू और ब्लैक को सबसे सेफ कलर माना जा रहा है। डेनिम जैकेट बेहद कैजुअल लुक में होती है। इन्हें स्टोन वॉश और ब्लीच्ड लुक किसी भी तरह की जीन्स के साथ कंबाइन्ड करके पहना जा सकता है। डेनिम जैकेट को डेनिम की जीन्स के साथ कंबाइन करके पहनें। पैरों में क्लोज्ड शूज, स्पोर्ट्स शूज या बूट पहनें। स्पोर्ट्स और रिलेक्स्ड कंफर्ट जिप वाली जैकेट भी आजकल काफी चलन में है। खरीदते समय ध्यान रखें कि जिपर जैकेट की लंबाई कम हो। ध्यान रखना चाहिए कि पहनने के बाद यह कमर तक कवर करे हिप्स तक न पहुँचे
|
|
वियर की अगर बात की जाए तो जैकेट के तौर पर स्पोर्ट्स जैकेट पहनी जाती है। स्पोर्टी जैकेट तभी ज्यादा ट्रेंडी लगती हैं, यदि उन पर कंट्रास्ट स्टाइल हो और वे अलग दिखें। स्पोर्ट्स जैकेट ऐसी हों जिनके कॉलर छोटे हों ताकि इन्हें ठुड्डी तक जिपअप करने में आसानी हो। इसकी लंबाई इतनी हो कि इसे डबलअप करके गर्दन तक लाकर सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव किया जा सके। स्पोर्ट्स जैकेट को लोवर्स और इनर्स दोनों के साथ कंट्रास्ट में पहना जा सकता है। सर्दियों में इस तरह की जैकेट खरीदने के समय ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो शरीर को वार्मअप करें। जो पसीना सोख सकें और जिस पर सिलवटें न पड़ें।