शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. on january 7 farmers will take out tractor march at four borders of delhi says yogendra yadav
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (20:44 IST)

7 जनवरी को दिल्ली के चारों तरफ से ट्रैक्टर परेड निकालेंगे किसान संगठन, बोले- सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं

7 जनवरी को दिल्ली के चारों तरफ से ट्रैक्टर परेड निकालेंगे किसान संगठन, बोले- सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं - on january 7 farmers will take out tractor march at four borders of delhi says yogendra yadav
नई दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसान संघों ने 6 जनवरी को प्रस्तावित अपने ट्रैक्टर मार्च को खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते मंगलवार को 7 जनवरी के लिए टाल दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
सिंघू सीमा पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हजारों किसान 7 जनवरी को सभी प्रदर्शन स्थलों से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बुधवार को खराब मौसम की संभावना के बाद मार्च को टालने का फैसला किया गया है। 
 
दिल्ली के चारों तरफ से 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल 4 तारीख को सरकार ने किसानों के साथ 7वीं बैठक की। कल ही कानूनों को लागू हुए सात महीने हुए थे। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सात राउंड की चर्चा के बाद 7 शब्द भी सुनाई नहीं दिए। तीनों कृषि विरोधी कानून वापस लिए जाएं। सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। किसान संघों ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को आने वाले दिनों में तेज किया जाएगा।
किसान नेता जोगिंदर नैन ने 26 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्तावित एक और ट्रैक्टर मार्च के बारे में कहा कि हम हरियाणा के हर गांव से 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियां भेजेंगे। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति और एक गांव से कुल 11 महिलाएं आएं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल गैस पीड़ितों ने कोवैक्सीन के ट्रॉयल को लेकर लगाए गंभीर आरोप