बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. farmer protest amit shah meeting with narendra singh tomar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (17:49 IST)

किसान आंदोलन के बीच शाह ने की केंद्रीय मंत्रियों और BJP नेताओं के साथ बैठक

KisanAndolan
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के  आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, दुष्यंत गौतम, अरुण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

यह बैठक ऐसे दिन हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से किसानों के आंदोलन की वजह से आवागमन में हो रही दिक्कतों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसानों को अहिंसक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है।
साथ ही न्यायालय ने कहा कि वह इन विवादास्पद कृषि कानूनों के संबंध में कृषि विशेषज्ञों, किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक निष्पक्ष तथा स्वतंत्र समिति गठित करने पर विचार कर रहा है।
ज्ञात हो कि किसानों की मांगों के सिलसिले में सरकार और किसान नेताओं के बीच अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। किसान संगठन तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने दी प्याज आयात के नियमों में छूट, डेढ़ महीने बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया