• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. दुष्‍यंत सिंह : प्रोफाइल
Written By WD

दुष्‍यंत सिंह : प्रोफाइल

दुष्यंत सिंह प्रोफाइल
FB
झालावाड़-बरन के क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से सांसद दुष्‍यंत सिंह राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं। उनका जन्‍म 11 सितंबर 1973 को मुंबई में हुआ था।

दुष्‍यंतसिंह ने अपनी स्‍नातक की डिग्री सेंट स्‍टीफन कॉलेज दिल्‍ली से की और स्‍नात्‍कोत्‍तर की डिग्री होटल मैनेजमेंट में अमेरिका से प्राप्‍त की है।

11 दिसंबर 2000 को उन्‍होंने निहारिका राजे से विवाह किया। 2004 के लोकसभा चुनाव में वे सर्वप्रथम निर्वाचित हुए और 5 अगस्‍त 2007 को वे परिवहन, पर्यटन और संस्‍‍कृति समिति के सदस्‍य चुने गए।