मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बेटी के लिए डेमन चिंतित

मेट डेमन
हॉलीवुड के मशहूर अदाकार मेट डेमन अपनी बेटी के लिए काफी चिंतित लगते हैं। ‘बर्नी आइडेनटिटी’ से चर्चित अदाकार अपनी 12 वर्षीय बेटी अलेक्सिया के संभावित ब्वॉयफ्रेंड को काफी चिंतित हैं। अलेक्सिया डेमन की पहली पत्नी लुसियाना बारोसो की बेटी हैं।

डेमन कहते हैं, ‘‘एक पिता होने के नाते मैं अलेक्सिया की किशोरावस्था के प्रति थोड़ा चिंतित हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि किशोर युवा क्या सोचता है।’’ हालाँकि डेमन को विश्वास है कि उनकी बेटी अपनी किशोरावस्था का पूरा मजा लेगी। अलेक्सिया के अलावा डेमन की तीन और बेटियाँ हैं।(भाषा)