लिंडसे लोहान एक बार फिर से विवाद में फँस गई हैं। अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए उन्होंने उपचार तो करा लिया, लेकिन इसका भुगतान नहीं करने के चलते उन पर कानूनी मामला दर्ज हो गया है।
चेहरे की सुंदरता निखारने वाली टैनिंग वेगास की मालकिन लॉरिट सिमोन ने दावा किया है कि लोहान ने वर्ष 2007 से लेकर 2009 के बीच अपने चेहरे की झुर्रियों को हटवाने के एवज में अभी तक कोई भुगतान नहीं किया।
नेवादा में पिछले सप्ताह लोहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें ‘मीन गर्ल’ स्टार लोहान से 41 हजार 31 डॉलर में मामले को निपटाने का प्रस्ताव दिया गया है।(भाषा)