मेक्सिको सिटी में 26 वर्षीय केटी पैरी अपने परफ्यूम के लांच पर आयोजित एक पार्टी में मौजूद थीं। पार्टी में परफ्यूम की बजाय उनके लो-कट फ्रॉक पर लोगों का ज्यादा ध्यान था। ऊपर से यह फ्रॉक इतना ज्यादा खुला था कि उपस्थित लोग सिर्फ केटी को निहारने में लगे हुए थे।
केटी की इस ड्रेस को काफी बेहूदा बताया जा रहा है और लोगों का कहना है कि इस तरह का खुला फ्रॉक पहनने की केटी को क्या जरूरत है।
फिलहाल केटी 13 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्हें इस समारोह में परफॉर्म करना है। केटी का नाम भी चार पुरस्कारों के लिए नामित है।