गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

सैंड्रा बुलॉक लेंगी तलाक

सैंड्रा बुलॉक लेंगी तलाक -
रियलिटी टीवी स्टार जेस जेम्स से अपनी शादी तोड़ने का फैसला पॉपुलर एक्ट्रेस सैंड्रा बुलॉक ने लिया है और डाइवोर्स के लिए एप्लिकेशन भी दे दी है।

‘द ब्लाइंड साइड’ में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली सैंड्रा ने एक इंटरव्यू में कहा ‘हाँ, ये बात सही है कि मैंने अपने पति से डाइवोर्स लेने का डिसीजन‍ लिया है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अर्जी भी दाखिल कर दी है।‘

उल्लेखनीय है कि सैंड्रा ने पाँच वर्ष पहले जेम्स के साथ शादी की थी, लेकिन यह शादी असफल रही। हॉलीवुड की 45 वर्षीय इस ने एक्ट्रेस ने साढ़े तीन महीने के एक बच्चे लुईस को गोद भी लिया है।

जेसी और सैंड्रा ने 16 जुलाई 2005 को शादी की थी। उसके बाद दोनों ने मिलकर जेसी की एक्स वाइफ से जेसी की बेटी की कस्टडी के लिए अदालत के जरिये लड़ाई लड़कर जीत हासिल की थी।

पिछले कुछ दिनों से दोनों के संबंध खराब हो गए जब कई महिलाओं ने दावा किया कि उनका जेम्स के साथ अफेयर रह चुका है। वो भी उस दौरान जब जेसी और सैंड्रा शादी कर चुके थे।

जेसी ने इसके लिए सैंड्रा से माफी भी माँगी, लेकिन उन्होंने जेसी को माफ नहीं किया। अपनी शादी को बचाने के लिए जेसी के तमाम प्रयास उस समय व्यर्थ हो गए जब सैंड्रा ने डाइवोर्स के लिए एप्लाय कर दिया।