बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

पति की मिस्ट्रेस ने माँगी सैंड्रा से माफी

पति की मिस्ट्रेस ने माँगी सैंड्रा से माफी -
ND

अभिनेत्री से निर्देशक बनीं सैंड्रा बुलॉक से उनके पति जेसे जेम्स की कथित मिस्ट्रेस मेलिसा स्मिथ ने माफी माँगी है

मेलिसा को महसूस हुआ है कि उनके व्यवहार से सैंड्रा को बहुत दु:ख पहुँचा है इसलिए उन्होंने सैंड्रा को फैक्स भेजा। इसमें उन्होंने लिखा है कि वे सैंड्रा को तकलीफ पहुँचाने का कारण हैं और उनसे माफी माँगती हैं। मेलिसा ने सैंड्रा से व्यक्तिगत तौर पर मिलने की भी इच्छा व्यक्त की। (भाषा)