बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

वॉर ऑफ गॉड्स में फ्रीडा पिंटो

वॉर ऑफ गॉड्स में फ्रीडा पिंटो -
WD
ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में एक्टिंग करने वाली फ्रीडा पिंटो को हॉलीवुड की एक और नई फिल्म मिली हैं। वे यूनानी पौराणिक कहानियों के योद्धा ‍थीसियस पर आधारित फिल्म ‘वॉर ऑफ गॉड्स’ में बुद्धिमान पुजारिन फेड्रा का रोल अदा करेंगी। थीसियस का रोल हैनरी केविल करेंगे और फ्रीडा उनके साथी के रूप में दिखाई देंगी।

फ्रीडा को हॉलीवुड में बेहद पसंद किया जा रहा है। 2009 में उन्हें सबसे खूबसूरत अभिनेत्री और स्टाइलिश ड्रेस्ड पीपुल में स्थान मिला था। उनकी सुंदरता की कई लोगों ने तारीफ की है।

वुडी एलेन के साथ भी फ्रीडा को फिल्म ‘यू मीट ए टॉल डार्क स्ट्रेन्जर’ में करने का अवसर मिला, जिसमें नाओमी वाट्स भी हैं।