अनुष्का-रणवीर को फिर साइन किया यशराज ने
बैंड बाजा बारात टीम की वापसी
नए हीरो रणवीर सिंह को लेकर यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। बदले में इस टीम को पुरस्कार के रूप में एक और फिल्म मिली है। ‘बैंड बाजा बारात’ के निर्देशक मनीष शर्मा, हीरो रणवीर सिंह और हीरोइन अनुष्का शर्मा को लेकर अप्रैल से एक नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखी कहानी पर आधारित है, जो कि इस फिल्म के निर्माता भी हैं। इस फिल्म के तकनीशियन भी वहीं हैं जो ‘बैंड बाजा बारात’ में थे। ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ एक मौज-मस्ती से भरपूर रोमांटिक फिल्म है। यह फिल्म 9 दिसंबर 2011 को रिलीज होगी।