शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. जब रणबीर कपूर बने हेअर स्टाइलिस्ट!
Written By समय ताम्रकर

जब रणबीर कपूर बने हेअर स्टाइलिस्ट!

रणबीर कपूर
हेअर स्टाइलिस्ट और रणबीर कपूर के दोस्त आलिम के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उनकी हेअर एकेडेमी में रणबीर बिना बताए चले आए। आलिम और उनकी पूरी टीम रणबीर को देख दंग रह गई।
PR

वहाँ पहुँचते ही रणबीर हेअर स्टाइलिस्ट बन गए। उन्होंने विद्यार्थियों के बालों के साथ कुछ प्रयोग भी किए। इसके बाद रणबीर विद्यार्थियों के साथ बैठे और उन्हें हेअर स्टाइलिंग प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
PR

रणबीर का कहना है कि उन्होंने अपने अनुभव के जरिये कई महत्वपूर्ण बातें सीखी हैं जो उन्होंने स्टुडेंट्स के साथ शेयर की। जब रणबीर से आलिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मेरे बाल बड़े ही जिद्दी किस्म के हैं और उनकी देखभाल आलिम जैसा हेअर स्टाइलिस्ट ही कर सकता है।‘