दीपिका ने इसलिए की कैटरीना से दोस्ती
करण जौहर की पार्टी में उपस्थित लोग उस समय चौंक गए जब कैटरीना कैफ की तरफ दीपिका पादुकोण बढ़ी। लगा कि इन दोनों सुंदर नायिकाओं के बीच कोई तमाशा होगा। सभी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब दीपिका ने कैटरीना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बीती बातों को भूलने के लिए कहा। सूत्रों का कहना है कि दीपिका ने ऐसा सिर्फ अपने खास दोस्त सिद्धार्थ माल्या के कहने पर किया है। आखिर सिद्धार्थ ने ऐसा क्यों कहा? दरअसल सिद्धार्थ और कैटरीना बेहद अच्छे दोस्त हैं। आईपीएल की शुरुआत में सिद्धार्थ की टीम से कैटरीना जुड़ी हुई थीं। अब सिद्धार्थ और दीपिका बेहद अच्छे दोस्त बन गए हैं, इसलिए सिद्धार्थ नहीं चाहते कि कैटरीना और उनके बीच इस रिश्ते को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो। साथ ही सिद्धार्थ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कूद पड़े हैं, लिहाजा वे चाहते हैं कि दीपिका और उनके बॉलीवुड में सभी से अच्छे संबंध हो। इसलिए उन्होंने दीपिका को कैटरीना से दोस्ती करने के लिए कहा। गौरतलब है कि दीपिका और कैटरीना के संबंधों में उस समय खटास आ गई थी, जब दीपिका, रणबीर की गर्लफ्रेंड थीं। ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की शूटिंग के दरमियान रणबीर और कैटरीना के नजदीकियों के चर्चे शुरू हो गए और दीपिका सेट तक पहुँच गई थी। उसके बाद दोनों एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करती थीं।