शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सिनेमाघर में टिकट बेच रहे हैं अजय देवगन

अजय देवगन
Girish Srivastava
WD




















आजकल फिल्म बनाने से ज्यादा ध्यान उसकी मार्केटिंग पर दिया जाता है। फिल्म कैसी भी बनी हो, उसका प्रचार इस तरह किया जाता है, मानो आपने वो फिल्म नहीं देखी हो तो जिंदगी में कुछ मिस कर दिया हो।

बॉलीवुड के कलाकार भी अभिनय से ज्यादा ध्यान प्रचार पर देते हैं ताकि दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में खींची चली आए। वे शूटिंग के साथ-साथ प्रचार के लिए भी डेट्स देते हैं। शहर दर शहर घूमते हैं। टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

आजकल तो कुछ सितारे सिनेमाघरों में टिकट विंडो पर बैठकर टिकट भी बेचने लगे हैं। यही काम अजय देवगन ने किया। मुंबई के एक सिनेमाघर में टिकट खिड़की के सहारे उन्होंने अपनी ‘लंदन ड्रीम्स’ के टिकट बेचें। अजय को यह काम करते देख भीड़ जमा हो गई। वे फिल्म देखना चाहते हैं या अजय को, यह बताना मुश्किल है।