जनता चुनेगी ‘काँटे 2’ के कलाकार
ये बात तो सभी जानते हैं कि निर्माता संजय गुप्ता अपनी फिल्म ‘काँटे’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं, जिसे निर्देशित करने का भार उन्होंने रोहित रॉय को सौंपा है। फिल्म का नाम संजय ने अभी तय नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि इसका नाम ‘काँटे 2’ होगा। सवाल यह है कि इसमें कलाकार कौन होंगे? संजय चाहते हैं कि इसमें नए और उभरते हुए कलाकारों को चुना जाए। वे कुछ स्थापित नामों पर भी विचार कर रहे हैं, जिनमें सुपरस्टार बनने की संभावनाएँ हों। संजय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संजय जनता की प्रतिक्रियाओं को हमेशा गंभीरता से लेते हैं और वे चाहते हैं कि इस बार जनता ही इस बात का फैसला करे कि ‘काँटे 2’ में वे किसे देखना चाहती है। जल्दी ही वे ऑडियंस पोल लेंगे तो तैयार हो जाइए वोट देने के लिए।