हिंदी फिल्मों में प्रचार के तरीके बदल रहे हैं। अब फिल्म के पहले पोस्टर या फर्स्ट लुक पर भी बहुत मेहनत की जाती है और इसका नमूना हम देखते ही रहते हैं। कुछ फिल्मों की तो शूटिंग शुरू होने के पहले ही पोस्टर जारी कर दिया जाता है।
विक्रम भट्ट ने अपनी अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ का बोल्ड पोस्टर जारी किया है, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में एक पुरुष की गोद में लड़की बैठी हुई है जिसकी पीठ पर टैटू बना हुआ है और उसके पास पिस्तौल भी है। फिलहाल फिल्म से जुड़े लोगों ने इस लड़की की पहचान को छिपा कर रखा है। लोग जानना चाहते हैं कि सेक्सी बैक वाली यह लड़की कौन है। फिल्म की हीरोइन है या कोई मॉडल?
Copyright 2025, Webdunia.com