सलमान खान के शो में रितिक रोशन के लिए जगह नहीं
ये खान आसानी से माफ नहीं करता, खासतौर पर उनको जो उसकी राह में आ जाते हैं। शाहरुख खान, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारे हैं जिनसे सलमान खान गुस्सा हैं। इस लिस्ट में रितिक रोशन का नाम भी जोड़ लीजिए। भले ही कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि रितिक और सलमान ने बीती बात भूला दी है, लेकिन इस बात में कोई दम नहीं है। अभी भी सल्लू मियां रितिक से नाराज हैं। इस बात का सबूत है बिग बॉस शो। चैनल ने तय कर दिया कि इस सप्ताह बिग बॉस शो में रितिक रोशन अपनी फिल्म ‘अग्निपथ’ को प्रमोट करने के लिए आएंगे। उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और संजय दत्त भी होंगे। संजय दत्त तो इस शो के होस्ट भी हैं। सूत्रों के मुताबिक जब यह बात सलमान को बताई गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि रितिक के नाम पर वे सहमत नहीं हैं। ताबड़तोड़ करण जौहर की ही दूसरी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के सितारे इमरान खान को बुलाने पर सहमति बनाई गई। अब इमरान इस शो में अपनी फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे। एक वक्त था जब रितिक और सलमान में मधुर संबंध थे। जब गुजारिश रिलीज होकर पिट गई तो सलमान ने इस फिल्म के बारे में ऐसा कुछ बोला जो रितिक को अच्छा नहीं लगा। पलटकर रितिक ने भी जवाब दे दिया, जिसका सलमान बुरा मान बैठे। वैसे भी रितिक इन दिनों शाहरुख कैम्प के खास सदस्य हैं और ये भी सलमान की नाराजगी का एक कारण हो सकता है।