संजय दत्त करना चाहते हैं उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद
संजय दत्त को उत्तराखंड में आई बाढ़ का शिकार बने लोगों की चिंता है और वे उनके लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता को एक खत लिखा है। दत्त का का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पुलिसगिरी’ के प्रमोशन में ज्यादा पैसा न लगाया जाए। उन पैसों से एक चैरिटी इवेंट का आयोजन किया जाए और जो राशि एकत्रित हो उसे बाढ़ पीड़ितों को दिया जाए। संजय दत्त की इस बात का फिल्म के निर्माता राहुल अग्रवाल ने भी समर्थन किया है। उनके मुताबिक संजय की इस पहल ने उनके दिल को छू लिया है। इसके पहले भी संजय दत्त सुनामी पीड़ितों के लिए दो करोड़ रुपये इकट्ठा कर चुके हैं। पुलिसगिरी के निर्माता संजय दत्त के लिए यरवदा जेल में एक शो आयोजित करने की सोच रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से इजाजत मांगी है। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।