शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

मर्डर 3 की हॉट एक्ट्रेस सारा लॉरेन

सारा लॉरेन
IFM

मर्डर ने मल्लिका शेरावत को पहचान दी तो जैकलीन फर्नांडिस का ग्लैमरस अंदाज ‘मर्डर 2’ में नजर आया। मर्डर 3 के जरिये अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश करेंगी। भट्ट ब्रदर्स अपनी हीरोइनों को बेहद कामुक और ग्लैमरस तरीके से पेश किए जाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई नए चेहरों को अवसर दिया जिनमें से कुछ बेहद आगे गए।


IFM

मर्डर 3 के ट्रेलर से सारा लॉरेन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सारा मूलत: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। पहले उनका नाम मोना लिज़ा था जिसे उन्होंने बदल लिया। भट्ट परिवार से उनका पुराना रिश्ता है। पूजा भट्ट निर्देशित ‘कजरारे’ में वे नजर आई थीं। हिमेश रेशमिया और फिल्म के निर्माता में हुए झगड़े ने कजरारे का कबाड़ा कर दिया और दो शहरों में एक-एक शो चलाकर इसे उतार दिया गया। सारा का बैठे-बिठाए नुकसान हो गया।


IFM

मर्डर 3 की कास्टिंग चल रही थी। सारा ने निर्माता मुकेश भट्ट से मुलाकात की और पन्द्रह मिनट बाद यह तय हो गया कि वे ‘मर्डर 3’ कर रही हैं। मुकेश भट्ट का मानना है कि सारा का आत्मविश्वास और सेक्स अपील की वजह से उन्हें चुना गया है। भट्ट का तो ये भी मानना है कि वे मल्लिका और जैकलीन से भी आगे जाएंगी।


IFM

मर्डर 3 में सारा ने कुछ हॉट सीन दिए हैं और सफलता पाने के लिए उन्हें इस तरह के दृश्यों से कोई परहेज नहीं है। फिल्म में अदिति राव हैदरी भी हैं, लेकिन सारा को लगता है कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को वे याद रहेंगी।