कैसे बनाएं ऑफिस में अपनी खास इमेज
वेबदुनिया डेस्क
दुनिया का तेजी से होता व्यवसायीकरण नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसे में कार्पोरेट सेक्टर में सफलता हेतु कार्पोरेट कल्चर का ज्ञान होना भी आवश्यक है। ऑफिस में खुद की उपस्थिति दर्ज करना ही सबकुछ नहीं है, बल्कि अपने बॉस और अन्य सीनियरों के सामने आपकी खास इमेज होनी चाहिए। ऑफिस कल्चर से जुड़े कुछ गुर। बिजनेस, व्यापार अस्पष्ट सफलताओं और असफलताओं का मिश्रण है। लेकिन आप उन सबको सफलता की ही संज्ञा दें। सीनियर ऑफिसर के सामने आत्मविश्वास बनाकर रखें।अपने सभी कामों का लेखा-जोखा रखें। कोई भी कभी भी पूछ बैठेगा।अपने बॉस के पास कोई समस्या बिना किसी समाधान के न ले जाएं। समस्या बताने के साथ ही उसका समाधान भी बताएं और राय लें कि क्या यह समाधान सही है? ऑफिस में देर तक काम करना महत्वपूर्ण नहीं है। महत्व परिणाम का है, प्रयास का नहीं। मन में जो विचार आएं उन्हें लिख लें। विचार भी बढ़िया किस्म की कलमों की तरह हैं जो खो जाती हैं। समय के पाबंद रहें और अपने बॉस से पहले ऑफिस पहुंचें। नौकरी की तलाश में लगे लोगों की सहायता कीजिए। जैसा आप औरों के साथ करेंगे, वैसा ही आप के साथ भी होगा। कोई बैठक हो तो मेज पर टिक कर बैठें, दीवार से सटकर नहीं। यह मान कर चलिए कि कोई भी रहस्य पचा नहीं सकता है और न ही पचाएगा।