रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. डूज़ एंड डोंट्स
  6. कैट 2012 : पैटर्न बदला, करो इस तरह तैयारी
Written By WD

कैट 2012 : पैटर्न बदला, करो इस तरह तैयारी

वेबदुनिया डेस्क

Cat 2012 | कैट 2012 : पैटर्न बदला, करो इस तरह तैयारी
FILE
इंडियन इंस्टिट्‍यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा कैट का बिगुल बज चुका है। देश के 13 प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में कैट के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्‍स को प्रवेश मिलता है।

अन्य प्रबंध संस्थान भी कैट स्कोर कार्ड को मान्यता देते हुए प्रवेश देते हैं। 11 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच होने वाली कैट एग्जाम के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं।

ये बदलाव हैं एग्जाम पैटर्न में- कैट 2012 में क्वेश्चशंस को दो सेक्शंस में बांटा गया है। पहला सेक्शन है क्वांटेटिव एबिलिटी और डाटा इंटरप्रेटेशन का और दूसरा है वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग।

पहले सेक्शन में स्टूडेंट्‍स की गणितीय क्षमताओं और डेटा की सहायता से हल निकालने की काबिलियत को परखा जाएगा। दूसरे सेक्शन के प्रश्नों द्वारा अलग-अलग प्रॉब्लम्स द्वारा वॉक्यूब्लेरी और तार्किक क्षमताओं का आकलन किया जाएगा।

दोनों सेक्शंस के लिए अलग-अलग 70 मिनट का समय रहेगा और प्रश्नों की संख्या 30-30 रहेगी। सही आंसर पर प्लस थ्री और गलत आंसर पर माइनस वन की मार्किंग रहेगी। एक सेक्शन का समय पूरा होने पर दूसरा सेक्शन शुरू होगा। अगर स्टूडेंट्‍स दूसरे सेक्शन में हैं और पिछले सेक्शन में लौटना चाहते हैं तो नहीं लौट सकते हैं।

क्या हैं तैयारी के टिप्स :

नए टॉपिक को शुरू न करें : स्टूडेंट्‍स स्टडी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि अभी किसी नए टॉपिक को शुरू न करें। क्योंकि नए टॉपिक्स के बेसिक क्लियर करने में काफी टाइम लग सकता है। अगर कोई महत्वपूर्ण विषय जो अच्छी मार्किंग दे सकता है, उसे ही वक्त दें।

मदद लें प्रैक्टिकल गाइट्‍स की- कैट के नए एग्जाम को समझने के लिए स्टूडेंट्‍स को 15 मिनट ट्‍यूटोरियल पढ़ने को मिलेंगे। इससे एग्जाम पैटर्न समझना आसान होगा। कैट की वेबसाइट से मौजूद प्रैक्टिकल गाइड की मदद भी ली जा सकती है।

प्रैक्टिकल गाइड के प्रश्नों से आप नए पैटर्न को आसानी से समझ सकेंगे। ध्यान रखें इन प्रश्नों से आपन कैट में आने वाले सवालों का स्तर न आकें। प्रश्न संख्या, रिव्यू स्क्रीन, स्क्रीन टाइमर को समझने के लिए यह टेस्ट आपकी सहयता करेगा।

अपनी कमजोरी को पहचानें : मॉक टेस्ट देते समय अपने कमजोर विषयों को पहचानें और उन्हें दूर करने का प्रयास करें। अगर पिछले कुछ हफ्तों से मॉक टेस्ट दे रहे हैं तो अच्छा होगा उन्हें आप एक बार फिर देखें।

करियर एक्सपर्ट्‍स के अनुसार कैट या एमबीए जैसे एंट्रेस एक्जाम के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट अटेंप्ट करना आपकी अच्छी परफॉर्मेंस के चांस बढ़ा सकता है। एक्जाम नजदीक होने से आवश्यक है कि आप इन्हें बेसिस पर अटेम्ट करें।

आंसर्स को एनालाइज करें- जितना समय आप मॉक टेस्ट देने में लगाएं, उतना ही समय अपने परफॉर्मेंस और और आंसर्स को एनालाइज करने में भी लगाएं।

टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान- हर परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है। मॉक टेस्ट देते समय टाइम सेट करें और प्रश्नों को हल करें। ये प्रैक्टिस एग्जाम में आपकी सहायक होगी।

कम्प्यूटर में दक्षता बढ़ाएं- कैट ऑनलाइन हो रहा है। कम्प्यूटर पर ही प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करें। कम्प्यूटर पर प्रैक्टिस करते समय जो तकनीकी प्रॉब्लम्स आ रही उन्हें भी हल करने का प्रयास करें।