रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. डूज़ एंड डोंट्स
  4. कैट परीक्षा : जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
Written By संदीप मानुधने
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:09 IST)

कैट परीक्षा : जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

Cat Test Process | कैट परीक्षा : जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
FILE
देश के प्रतिष्ठित 13 आईआईएम और अन्य बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट (कैट 2012) की शुरुआत हो चुकी है। कैट 11 अक्टूबर से देश के अलग-अलग सेंटरों पर शुरू हो चुका है और यह 6 नवंबर तक चलेगा।

20 दिनों तक चलने वाली इस ऑनलाइन टेस्ट में स्टूडेंट्‍स देश के प्रतिष्ठित 13 आईआईएम के साथ करीब 150 बिजनेस स्कूलों में भी प्रवेश ले सकेंगे। इस बार कैट दो सेशंस में होगा। कैट 2012 का रिजल्ट 9 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

इस वर्ष इस टेस्ट में करीब 2.15 लाख स्टूडेंट्‍स शामिल होंगे। तेरह आईआईएम में जहां करीब 5000 सीटों के लिए स्टूडेंट्‍स कैट में शामिल होंगे। आईआईएम से मान्यता प्राप्त टॉप 40 इंस्टिट्‍यूट में सीटों की संख्या करीब 9 हजार है।

कैट की प्रक्रिया को समझने के लिए यहां अत्यंत उपयोगी बातें दी गई हैं, जो कैट के लिए आपका मार्गदर्शन करने में सहायक होंगी।

- कैट 2012 की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है

- डेट्‍स अलग-अलग होने एग्जाम सेंटर्स पर पर रश नहीं है, इसलिए स्टूडेंट्‍स बिना किसी हड़बड़ाहट के कूल रहकर इस टेस्ट को दें।

- ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरते समय जो डॉक्यूमेंट सब्मिट किए हैं, उनमें दी गई जानकारी सही है या नहीं यह जरूर चेक करें।

- सावधानी के लिए अपने साथ दो फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट रखें।

- मॉर्निंग में कैट का पहला सेशन सुबह 8.30 बजे से शुरू होता है। स्टूडेंट्‍स को डेढ़ घंटे पहले टेस्ट सेंटर पर पहुंचना होगा, क्योंकि डॉक्यूमेंट चेकिंग प्रक्रिया में इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि डॉक्यूमेंट की जांच सावधानी से की जाने वाली प्रक्रिया है, इसलिए इसमें टाइम लगता है।

-फिर आप टेस्ट सेंटर में प्रवेश करते हैं और मैन गेट के लंबे रास्ते से होकर आपको बायोमैट्रिक, कन्फर्मेशन, कन्सोल जैसे प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।

-लेकिन इससे पहले शुरू होती है फ‍िजिकल चैकिंग, जिसमें आप जो भी अपने साथ लाए हैं (घड़ी, चॉकलेट, पानी की बॉटल, रुमाल) आपसे ले लिए जाते हैं और इन्हें प्लास्टिक बैग में रख दिया जाता है, जिसका टोकन नंबर आपको दिया जाता है।

- एक बार फिर बायोमैट्रिक प्रक्रिया शुरू होती है, जहां एक एक करके उम्मीदवार जाते हैं तो पेयर बनाकर (कुछ सेंटरों में) बैठ जाते हैं।

-पीसी से जुड़ा कैमरा यहां उम्मीदवारों का फोटो उतारता है और उनके दोनों हाथों की अंगुलियों के निशान लिए जाते हैं।

- एक बार जब बायोमैट्रिक सुपरवाइज़र प्रक्रिया पूरी होने के बारे में संतुष्ट हो जाता है तो वह उम्मीदवार का पीसी स्टेशन नंबर अलॉट कर देता है और उसे कम्प्यूटर लैब में जाने की अनुमति मिल जाती है।

-अन्य सुपरवाइज़र आपको अपने एलॉट किए हुए कम्प्यूटर तक पहुंचने में मदद करते हैं।

- एक बार जब आप अपनी जगह पर बैठ जाते हैं तो आपको लेमिनेटेड शीट दी जाती है। इसमें टेस्ट के सभी नियम और निर्देश के साथ अगले तीन घंटे में आपके संभावित व्यवहार के लिए दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।

- इसके बाद आपको आठ खाली रफ शीट दी जाती हैं, जिनके साथ दो पैंसिल भी होती हैं। (अगर पैंसिल में शॉर्प न हो तो शॉर्पनर देने के लिए कहें।)

- टेस्ट के दौरान लाइट जा सकती है। इससे परेशान न हों। बैकअप आमतौर पर पूरी तरह काम करता है।

- एक्जाम इनविजिलेटर आपका यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करेंगे (ये आपको नहीं डालने हैं) और आपका नाम और फोटो पॉप अप विंडो में खुलेंगे। (यह आपका वो फोटो है, जो पीसी कैमरा ने क्लिक किया था।)

- आपको दो बटन दिखाई देंगे। एक- 15 मिनट एक्जाम ट्यूटोरियल और दूसरा- स्टार्ट टेस्ट।

- जल्दबाजी न करें। यहां आपको टेस्ट शुरू करने की आवश्यकता नहीं है। कृपया निर्देशों का इंतजार करें।

- जब आपसे कहा जाए तब, ट्यूटोरियल बटन पर क्लिक करके टेस्टिंग सॉफ्टवेयर का 15 मिनट का परिचय लें।

- इस ट्यूटोरियल की सभी 13 स्लाइड को देखना आपके लिए ठीक रहेगा।

- जब ट्यूटोरियल समाप्त हो जाए तो इंतजार करें।

- एक्जाम इनविजिलेटर आपके स्टेशन में आकर स्टार्ट टेस्ट बटन पर क्लिक करेंगे। (कर सकते हैं।)

-अब टेस्ट लोड होगा। यह लोड होने में कुछ समय ले सकता है, इसलिए परेशान न हों।

- जब टेस्ट (कैट 2012) लोड हो जाएगा, तब आपके स्क्रीन पर नॉन डिसक्लोज़र एग्रीमेंट दिखाई देगा।

- इस एग्रीमेंट में कड़ी चेतावनी दी जाती है कि आप इस टेस्ट के किसी भी प्रश्न या सामग्री की चर्चा कभी भी किसी से नहीं करेंगे। अगर आपके ऐसा किया तो आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सकती है।

- जब आप यह एग्रीमेंट स्वीकार करते हैं तो टेस्ट शुरू हो जाता है।

-कैट 2012 में पहला सेक्शन 70 मिनट का होता है जिसका टाइटल 'मैथेमेटिकल एप्टिट्यूट और डाटा इंटरपिटेशन' होता है।

- आपके सामने 30 प्रश्न होते हैं और ये सभी मिक्स्ड होते हैं, इनका कोई निश्चित क्रम नहीं होता।

- विभिन्न उम्मीदवारों को अलग अलग क्रम में प्रश्न मिलते हैं और हो सकता है कि कुछ प्रश्न भी अलग हों।

- आपके कम्प्यूटर स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपर एक टाइमर लगा होता है।

-अपनी सुविधा के अनुसार प्रश्न हल कीजिए। आप इस सेक्शन में प्रश्नों को आगे पीछे हल कर सकते हैं।

- रफ काम ( जो आपको करना है) आपको दी गई शीट और पैंसिल से ध्यान से कीजिए।

- घर पर अगर आपने पेन के बजाय पेंसिल से प्रेक्टिस की है तो यह टेस्ट के दौरान आपका विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

- तेजी से काम करने के लिए रिव्यू बटन का इस्तेमाल बुद्धिमानी से कीजिए। यह बटन आपको उस प्रश्न तक तेजी से पहुंचा देगा, जिसे आपने हल करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर बीच में ही छोड़ दिया। (नहीं तो आपको फिर से प्रश्न नंबर 1 पर आकर नेक्स्ड बटन तब तक दबाना होगा, जब तक कि आपका बिना हल किया हुआ प्रश्न न आ जाए।)

- मार्क और अनमार्क बटन का आपकी स्कोरिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जब आप माउस से क्लिक करके किसी विकल्प को चुनते हैं तो यह आपके जवाब की प्रक्रिया से जुड़ जाता है।

- जब आपका समय 70 मिनट समाप्त होने वाला होगा, तब 5 मिनट पहले एक पॉपअप खुलेगा जो आपको अपना कार्य समेट लेने के लिए कहेगा।

- एक और रिमाइंडर संदेश समय समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले आएगा।

- समय समाप्त होने पर सेशन अपने आप खत्म हो जाएगा।

- इसके बाद आपको दूसरा सेक्शन दिया जाएगा। दूसरा सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज और लॉजिकल रीजनिंग है।

- पहले की तरह आपको प्रश्न दिए जाएंगे। प्रश्नों का कोई निश्चित क्रम नहीं।

- आपको लॉजिकल ‍रीजनिंग सवाल हल करने के लिए एक बार फिर रफ शीट का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। तो पहले सेक्शन में अधिक शीट का इस्तेमाल न करें, कुछ शीट बचाएं, क्योंकि ये आपको दूसरे सेक्शन में काम आएंगी।

-डाटा अरेजमेंट समस्या से परेशान न हों। टेबल बन ही जाएगी।

- फिर से 70 मिनट का सेशन और दो पॉप अप विंडो रिमाइंडर और सेक्शन दो समाप्त।

- अब कम्प्यूटर आपको कैट 2012 देने के लिए धन्यवाद कहेगा और याद दिलाएगा कि इसका परिणाम 09, जनवरी 2013 को घोषित होगा

- जल्दबाजी न करें। वे अभी आपको जाने के लिए नहीं कहेंगे।

- कुछ देर बाद इनविजिलेटर आपके पास आएंगे और आपका एडमिशन कार्ड लौटाएंगे। फिर आपसे रफ शीट और पैंसिल लेकर एक एक करके आपको जाने के लिए कहेंगे।

- सिक्योरिटी गार्ड को टोकन नंबर दिखाकर उससे अपनी चीजें वापस लीजिए।

- आखिरकार पूरी प्रक्रिया होने में आपने 4.5 घंटे का समय लिया।

- याद रखिए- अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है कि आप अपना स्टेमिना कायम रखें। इसके लिए आप टेस्ट से पहले 3-4 दिनों का आराम कर सकते हैं। (लेखक पीटी एजुकेशन इन्दौर के प्रमुख हैं)

कैट एक्जाम से जुड़ी इस महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक आप अपने मित्रों को भी भेज सकते हैं।