शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. जान-जहान
  4. Fever In Rainy Season
Written By

बरसात बुखार के 8 कारण, लक्षण और सावधानियां, जरूर जानें

बरसात बुखार के 8 कारण, लक्षण और सावधानियां, जरूर जानें - Fever In Rainy Season
बारिश का मौसम भले ही सुहाना लगता है, लेकिन बीमारियों के संक्रमण के लिए यही मौसम सबसे माकूल होता है। इस मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार सबसे ज्यादा फैलने वाले रोग हैं। आइए जानते हैं कैसे बचें इस बरसाती बुखार से - 
 
बरसात में बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले इसके कारणों को जानना बेहद जरूरी है । पहले जानते हैं, इस मौसम में बीमारी फैलाने वाले कारणों को - 
 
1 जगह-जगह पानी का भरना, और उसमें मच्छरों का पनपना, जो डेंगू और मलेरिया फैलाने में सहायक होते हैं ।
 
2  विषैले जीव जंतुओं, कीट, मच्छर व मक्ख‍ियों व्दारा भोज्य पदार्थों और पानी को संक्रमित करना, 
3  हवा की गंदगी से संक्रमण फैलना, 
4  पित्त का दूषित होना. क्योंकि पित्त से होने वाले रोगों में बुखार सबसे प्रधान होता है । 
5  गर्म शरीर को तुरंत ठंड लगना  
7  तेज धूप में घूमना  
8  बारिश में भीगना
बुखार के लक्षण, अगले पेज पर ...



अब जानते हैं, इनसे पैदा होने वाले बुखार के लक्षण - 
1  सिर व बदन में दर्द होना, 
2  पेशाब का रंग लाल होना,
3  बेचैनी महसूस होना,
4  प्यास अधिक लगना, 
5  मुंह का स्वाद कड़वा होना, 
6  जी मचलाना, 
7 अमवात या संधिवात के कारण कई बार जोड़ों में दर्द भी हो सकता है। 
अगले पेज पर सावधानियां... 


बुखार होने पर रखें यह सावधानियां - 
1 बुखार होने पर रोगी को हवादार कमरे में लेटना चाहिए, और जितना हो सके आराम करना चाहिए ।
2 बुखार में हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए ।  
3 दूध ,चाय, मौसंबी का रस ले सकते हैं, तेल- मसालेदार चीजों से दूरी बनाए रखें  । 
4 शरीर से अधिक मेहनत न कराएं । 
5 यह सभी लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं अथवा घरेलू, आयुर्वेदिक उपचार अवश्य करें।