मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. Diwali Poojan Shubh muhurat

दिवाली 2018 : 7 नवंबर को इस शुभ समय पर करें महालक्ष्मी का पूजन, पढ़ें मुहूर्त

दिवाली 2018 : 7 नवंबर को इस शुभ समय पर करें महालक्ष्मी का पूजन, पढ़ें मुहूर्त - Diwali Poojan Shubh muhurat
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 17.40 से 20.13 तक प्रदोषकाल में
प्रदोषकाल- 17.40 से 20.13
निशिथकाल- 20.13 से 22.46 तक
महानिशिथकाल- 22.46 से 01.19 तक
वृषभ लग्न- 18.15 से 20.10 तक रहेगा
 
6 नवंबर, मंगलवार- अमावस्या तिथि आरंभ 22.27 बजे से होकर 7 नवंबर, बुधवार को अमावस्या तिथि की समाप्ति 21.31 बजे होगी।
 
बुधवार के दिन और रात में यह होगी चौघड़िया की स्थिति  
 
दिवस- लाभ, अशुभ, काल, शुभ, रोग, उद्वेग, चर, लाभ
रात्रि - उद्वेग, शुभ, अशुभ, चर, रोग, काल, लाभ, उद्वेग 

ये भी पढ़ें
हनुमानजी की ये 11 मुखी मूर्तियां करती हैं अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति