मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. दीपावली
  6. नरक चतुर्दशी एवं यम द्वितीया
Written By WD

नरक चतुर्दशी एवं यम द्वितीया

नरक चतुर्दशी
भारतीय ब्रांड के बैग विदेशों में प्रतिष्ठित खुदरा स्टोरों और हॉलीवुड सुंदरियों के कंधों की शोभा बढ़ा रहा है ।

हरमस और चैनल जैसे लग्जरी दिग्गज जहाँ इन बैगों को भारतीय कलाकारों से बनवाने के बावजूद इसकी पहचान गुप्त रखते हैं, लेकिन जुलिया राबर्टस और सिएना मिलर को ‘मेड इन इंडिया’ टैग लगे बैगों को लेकर चलने में कोई झिझक नहीं है।

पेरिस के वेनडोम लग्जरी एग्जीबीशन में हिस्सा लेने वाली डिजाइनर मीरा महादेविया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भारतीय शिल्पकारिता की कद्र समझते हैं।

मीरा ने कहा कि हाथ से निर्मित वस्तुएँ पश्चिम में बहुत लोकप्रिय हैं और चमड़े, धातु तथा कशीदाकारी के संबंध में भारतीय कलाकारों का कोई सानी नहीं है। (भाषा)