• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा

हर्षवर्धन ने जताया मतदाताओं का आभार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने चुनाव में पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने में समर्थ हो सकेंगे। अब तक रुझानों और परिणामों के मुताबिक भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।

हर्षवर्धन ने नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को हराने वाले अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि मैं उम्मीदों से इतर केजरीवाल की पार्टी के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता हूं। (भाषा)