गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. दिल्ली में मतदान के दिन पारा गिरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (10:29 IST)

दिल्ली में मतदान के दिन पारा गिरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची

Delhi | दिल्ली में मतदान के दिन पारा गिरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान गिरने और कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से लोग सुबह-सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने भी बेहद कम संख्या में निकले।
मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत रही, वहीं कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है।
 
दिल्ली में सुबह करीब 8.30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290, फरीदाबाद में 285, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 304, गुडगांव में 250 और नोएडा में 267 रही।
 
201 से 300 के बीच के एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ की श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Corona virus : डोनाल्ड ट्रंप ने की चीन की तारीफ, कहा- वह बहुत मेहनत कर रहा