• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. EC banned Kapil Mishra from campaigning for 48 hours
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (15:02 IST)

कपिल मिश्रा को भारी पड़ा बयान, 48 घंटे तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

EC
नई दिल्ली। माडल टाऊन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब ‍चुनाव आयोग ने उन्हें 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से रोक दिया। 
 
कपिल मिश्रा को शाहिन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' और '8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले' संबंधी ट्वीट खासा महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया।
 
मॉडल टॉउन थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और आप मैदान में चुनाव हार रहे हैं इसलिए वह पुलिस स्टेशन, कोर्ट और पेपर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है, मैंने सच बोला है।
 
उल्लेखनीय है कि मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटाने के संबंध में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने के बाद आयोग ने इस मामले में कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र में ‘गण’ कहां गायब हो गया?