रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Kejriwal manifesto, Delhi election 2015
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (13:41 IST)

अब केजरीवाल को निभाने होंगे ये वादे

Kejriwal manifesto
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आप अगली सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि केजरीवाल ने कौन-कौन से वादे अपने घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता से किए थे। हालांकि यह वक्त ही बताएगा कि वे अपने वादों पर कितना खरा उतरते हैं। 
पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि पिछली बार हमने जो वादा किया था वो पूरा किया, इस बार के वादे भी पूरे करेंगे। सत्ता में आने पर एक सप्ताह के भीतर भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।
 
केजरीवाल ने कहा था कि घोषणा पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ है। हमारे घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा है। युवाओं की चिंता है। बच्चों की चिंता है। बुजुर्गों की चिंता है। अवैध कॉलोनियों को नियमित करेंगे। वकीलों और व्यापारियों की चिंता है। हम हर तबके का विकास चाहते हैं। पूरी दिल्ली में 10 से 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे। गृहणियों के लिए महंगाई कम करेंगे।
 
केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति, पूरे शहर में मुफ्त वाई फाई, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कम से कम दस लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी को कानूनी अधिकार बनाने तथा वैट में महत्वपूर्ण कटौती करने जैसे बहुत से वादे किए गए। घोषणापत्र जारी करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि यह दस्तावेज कोई मामूली चुनावी दस्तावेज नहीं है बल्कि पार्टी का गीता, बाइबिल, कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब है, जिसे पार्टी सत्ता में आने पर अक्षरश: लागू करेगी।