गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Arvind Kejriwal EC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (19:05 IST)

केजरीवाल को EC की अंतिम चेतावनी

केजरीवाल को EC की अंतिम चेतावनी - Arvind Kejriwal EC
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कड़ी और अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि वे विवादित बयान देना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद केजरीवाल ने बार-बार बयान दिया है कि मतदाता भाजपा और कांग्रेस से पैसे ले लें, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें। मगर अब आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी दी है कि वे इस तरह के बयान देना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 
 
भाजपा, कांग्रेस ने की नामांकन रद्द करने की मांग : भाजपा और कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द किया जाए।
 
भाजपा ने जहां केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह चुनावों से पहले उस पर वोटरों को रिश्वत देने का आरोप लगाकर उसे ‘बदनाम’ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने कहा कि अपने नामांकन-पत्र में गलत पता बताकर वह लोगों से ‘धोखा’ कर रहे हैं।
 
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया‍ कि हमने चार-पांच चीजों को लेकर चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है, उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है और उनके भाषणों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
 
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया ने भी यह कहते हुए आयोग में केजरीवाल की शिकायत की कि एक पूर्व मुख्यमंत्री आखिर किस तरह हर बार अपना गलत पता बता सकता है? मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाना चाहिए और उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए। केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।