सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Namaz, Minor girl, Murder, Crime
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (14:49 IST)

नमाज पढ़ने से किया इंकार, नाबालिग की हत्‍या

नमाज पढ़ने से किया इंकार, नाबालिग की हत्‍या - Namaz, Minor girl, Murder, Crime
मुंबई। यहां दिल को झकझोर देने वाली एक घटना को अंजाम दिया गया है। एक 15 वर्षीय लड़की की उसके ही रिश्‍तेदारों ने केवल इसलिए हत्‍या कर दी, क्‍योंकि उसने जुमे के रोज नमाज नहीं पढ़ी थी। पुलिस ने लड़की के तीन रिश्‍तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।


खबरों के मुता‍बिक, अंटॉप हिल क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्‍तेदारों द्वारा बार-बार नसीहत देने के बाद भी जुमे के दिन नमाज नहीं पढ़ने पर उसकी मामी ने गुस्‍से में आकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्‍या कर दी।

इतना ही नहीं अपने अपराध को छिपाने के लिए रिश्‍तेदारों ने झूठा बयान भी दिया कि पीड़ित की मौत बाथरूम में गिरने से हुई। लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से रिश्‍तेदारों का यह झूठ सामने आ गया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के तीन रिश्‍तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
क्यों आते हैं तूफान, समुद्रों में छुपा है तबाही का राज