शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Husband killed his wife by Dog chain
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (12:41 IST)

पहले प्यार फिर शादी, अब कुत्ते की चेन से गला दबाकर मार डाला

पहले प्यार फिर शादी, अब कुत्ते की चेन से गला दबाकर मार डाला - Husband killed his wife by Dog chain
इंदौर। शहर के जावरा कंपाउंड इलाके में मंगलवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी को कुत्ते बांधने की चेन से गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद पति खुद थाने पहुंच गया। 
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक, जावरा कंपाउंड में निवासी 22 साल की नवविवाहित अंशु शर्मा की पति हर्ष ने पारिवारिक विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। हर्ष ने देर रात जंजीर से पत्नी का गला दबाया और बाद में चाकू से भी वार किए। इसके बाद हर्ष ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। 
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही जगह पर काम करते थे। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि लड़की अपने परिजनों को बताए बिना हर्ष के साथ रहने आ गई थी। इस बीच, परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में की थी। दोनों ने अगस्त माह में शादी की थी।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में उतार-चढ़ावभरा रहा कारोबार, भारती एयरटेल 10 प्रतिशत उछला