बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Rahul Dravid feels seemingly content with Eden Gardens pitch
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (16:07 IST)

कोलकाता पहुंचते ही ईडन की पिच देखने पहुंचे द्रविड़, पिच से हुए खुश (Video)

India
INDvsSAदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर को यहां होने वाले मैच के लिये भारतीय टीम शुक्रवार की शाम यहां पहुंच गई लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ पिच का मुआयना करने ईडन गार्डंस पहुंचे और पिच पर संतोष जताया।श्रीलंका को 302 रन से हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुंबई से शुक्रवार की शाम यहां पहुंची। टीम के सभी खिलाड़ी हवाई अड्डे से सीधे आईटीसी सोनार होटल पहुंचे जहां उनकी एक झलक पाने के लिये होटल के बाहर काफी लोग मौजूद थे।

इस विश्व कप में देखा गया है कि द्रविड़ अक्सर पिच का मुआयना करने मैदान जाते हैं। अगले दो दिन में बेमौसम की बरसात के अनुमान को लेकर पिच कवर करके रखी गई है।शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई है।
द्रविड़ करीब 20 मिनट तक स्टेडियम पर रहे और बीसीसीआई मैदान और पिच समिति के प्रमुख आशीष भौमिक तथा बंगाल क्रिकेट संघ के स्थानीय क्यूरेटर सुजन मुखर्जी उनके साथ थे।मुखर्जी ने बाद में भाषा से कहा ,‘‘ द्रविड़ पिच से संतुष्ट थे। हमने अच्छी पिच बनाई है जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी। अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।’’

ईडन गार्डंस पर अभी तक विश्व कप के दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना है लेकिन आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार पिच रहती है जिस पर तेज गेंदबाजों को भी सहायता मिलती है।अधिकारियों का मानना है कि अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो इस पिच पर बड़ा स्कोर बना सकता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी के बेहूदा बयान पर भड़के वसीम अकरम, कहा अपनी बेइज्जती...........