शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hardik Pandya ruled out of World Cup fixture against New Zealand with ankle injury
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (13:16 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, चोट पर दिया बोर्ड ने अपडेट

India
भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।पुणे में बृहस्पतिवार को लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया। वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं।

भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है।बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बायें टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं। वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है।’’भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।

गौरतलब है कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजी की मुफीद मानी जाती है, खासकर दूधिया रोशनी में। लेकिन हार्दिक पांड्या के ना रहने से भारत को या तो एक अतिरिक्त गेंदबाज या फिर एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में शामिल करना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूधिया रोशनी में नीदरलैंड के खिलाफ असहज रहे थे और लगातार विकेट देते रहे थे। यही कारण है कि रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में टॉस बहुत अहम भूमिका निभाने वाला है।
ये भी पढ़ें
कोहली का शतक रोकने के लिए बांग्लादेशियों ने डाली वाइड, अब कप्तान दे रहे हैं सफाई