शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. BCCI bans firecrackers in Delhi, Mumbai during world cup matches due to worsening AQI
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (14:12 IST)

दिल्ली और मुंबई के वर्ल्ड कप मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, BCCI ने लगाया Ban

BCCI bans firecrackers in Delhi
BCCI bans firecrackers : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली और मुंबई में बढते वायु प्रदूषण के कारण इन दोनों शहरों में विश्व कप मैचों के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी है । 
 
 दिल्ली में एक ही मैच बचा है जब छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने होंगे (SLvsBAN) । मुंबई में दो और सात नवंबर को लीग मैच और 15 नवंबर को सेमीफाइनल होना है।
बीसीसीआई सचिव Jay Shah ने बुधवार को एक बयान में कहा , 
 
 उन्होंने कहा ,‘‘ बोर्ड हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है । बीसीसीआई का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है । हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाए लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते ।’’
दिल्ली में बुधवार को Air Quality Index 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है । बंबई उच्च न्यायालय ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
SAvsNZ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का दिया न्यौता