गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World cup finals
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (19:28 IST)

विश्व कप फाइनल को लेकर कीवी क्रिकेटप्रेमी क्यों दुविधा में हैं?

England vs zealand। विश्व कप फाइनल को लेकर कीवी क्रिकेटप्रेमी क्यों दुविधा में है? - World cup finals
वेलिंगटन। विश्व कप में न्यूजीलैंड की अप्रतिम सफलता से उसके प्रशंसकों के सामने दुविधा की स्थिति हो गई है, क्योंकि देशभर के 'स्पोर्ट्स बार' को यह अंदाजा ही नहीं था कि उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
 
इंग्लैंड में हो रहे मैच न्यूजीलैंड समयानुसार आधी रात तक होते हैं। कइयों ने तो मान लिया था कि उनकी टीम सेमीफाइनल में भारत से हार जाएगी।
 
वेलिंगटन सिटी काउंसिल की एक प्रवक्ता ने कहा कि देर रात तक शराब परोसने का लाइसेंस 20 दिन में मिलता है। यहां किसी ने सोचा नहीं होगा कि हम फाइनल खेलेंगे तो किसी ने मांगा भी नहीं।
 
मैच रविवार को रात 9.30 पर शुरू होगा और सुबह 5.30 तक चलेगा। स्पोर्ट्स बार को सुबह 4 बजे तक का ही लाइसेंस मिला है लिहाजा प्रशंसक या तो घर पर मैच देखेंगे या 4 बजे के बाद बिना शराब के बार में इसका मजा लेंगे। शहर में कोई फैन जोन भी नहीं बनाया गया है।