मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. world cup 2019 team india orange jersey INDvENG
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2019 (14:51 IST)

INDvENG : 'भगवा' रंग में नजर आई ब्लू ब्रिगेड, ICC के नई जर्सी के सवाल का क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया यह जवाब

INDvENG : 'भगवा' रंग में नजर आई ब्लू ब्रिगेड, ICC के नई जर्सी के सवाल का क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया यह जवाब - world cup 2019 team india orange jersey INDvENG
टीम इंडिया के धुरंधरों ने शनिवार को पहली बार नई ऑरेंज रंग की जर्सी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। महेंद्रसिंह धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत कई अन्य खिलाड़ी पहली बार टीम की नई नीली-नारंगी जर्सी पहने दिखाई दिए। ICC ने अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्विटर हैंडल से भी नई ड्रेस में खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की। आईसीसी ने आप इस किट के बारे में क्या सोचते हैं तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब दिए।
 
नई जर्सी के भगवा रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके दबाव में बीसीसीआई ने रंग बदलने का यह निर्णय लिया।


हालांकि भाजपा ने इसे नकारा है। आईसीसी ने इन आरोपों पर कहा था कि कलर कॉम्बिनेशन उनकी तरफ से बीसीसीआई को भेजा गया था। भारतीय बोर्ड ने वहीं कॉम्बिनेशन चुना जो उन्हें उचित लगा। 
(Photo courtesy : ICC Twitter)
 
नई ड्रेस डिजाइन करने वाली कंपनी के मुताबिक इस साल वनडे की किट को युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह भारतीय टीम के निडर भाव को दिखाता है।
 
नई जर्सी खेल और खिलाड़ियों की आधुनिक जरूरतों और तेजतर्रार मूवमेंट को ध्‍यान में रखते हुए तैयार की गई है। इस किट पसीने वाली जगहों को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई है जिससे मैदान में खिलाड़ी राहत महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ें
Live :अफगानिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला