बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Team pakistan humiliated by fans
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (16:02 IST)

पैवेलियन जाते हुए पाकिस्तान टीम का पाक फैंस ने ऐसे किया 'स्वागत' (वीडियो)

चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल की हार के बाद भारतीय टीम से पूछा था - बाप कौन है?

भारत
मैनचेस्‍टर। रविवार को विश्‍व कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर 89 रन से हरा दिया। भारत ने विश्‍व कप इतिहास में 7-0 जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
भारतीय टीम ने विश्‍व कप इतिहास में पाकिस्‍तान को लगातार सातवीं बार मात दी। बारिश से बाधित  हुए मैच में भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी रहा।एक ओर जहां भारतीय फैंस इस पर पाकिस्तानी टीम की खिल्ली उड़ा रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम पर गुस्सा निकाल रहे हैं।
 
कुछ वीडियोज तो आपने देखे ही होंगे मगर इस वीडियो में पता चल रहा है कि मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी कैसे सर झुका कर ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना हो रहे हैं। उनके पास स्टैंड पर खड़े पाकिस्तानी दर्शकों ने उनको काफी भला बुरा कहा । देखें यह वीडियो- 
 
गौरतलब है कि चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत को फाइनल हराने के बाद एक पाक फैन भारतीय टीम को ट्रोल किया था। किसी ने सही कहा है कि हालात बदलते देर नहीं लगती।
ये भी पढ़ें
World Cup : भारत की जीत पर बोले मास्टर ब्लास्टर, कन्फ्यूज थे सरफराज अहमद, पाकिस्तान के पास सोच नहीं