बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. KL rahul and Rohit sharma new record in world cup 2019
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जून 2019 (17:30 IST)

रोहित-राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ साझेदारी कर वर्ल्ड कप इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया

रोहित-राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ साझेदारी कर वर्ल्ड कप इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया - KL rahul and Rohit sharma new record in world cup 2019
मैनचेस्टर। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग शतकीय साझेदारी निभाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है। रोहित और राहुल ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर यह उपलब्धि हासिल की। दोनों ने इसके साथ ही भारत को मजबूत शुरुआत भी दिला दी।
 
बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के चोटिल हो जाने के कारण राहुल को ओपनिंग में उतरने का मौका मिला और इसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने विश्व कप में अपना पहला अर्द्धशतक बना डाला। राहुल ने 57 रन बनाए जबकि इस साझेदारी में रोहित का योगदान 75 रन का रहा।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में आपसी मुकाबलों की शुरुआत 1992 के विश्व कप में जाकर ही हो पाई थी और उसके बाद अब जाकर 2019 के विश्व कप में किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग शतकीय साझेदारी का यह 6ठा मामला है।
 
विंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हैंस ने 1979 में ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में 132 रन जोड़े थे जबकि इंग्लैंड के ग्रीम फॉलर और क्रिस तवारे ने 1983 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 115 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।
 
विंडीज के हेंस और ब्रॉयन लारा ने 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 175 रन, इंग्लैंड के आर. स्मिथ और माइक एथर्टन ने 1996 के विश्व कप में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 147 रन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने इस विश्व कप में मैनचेस्टर में ही पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में 146 रन जोड़े। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
India vs Pakistan Live : कप्तान विराट कोहली का 51वां अर्द्धशतक