शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Kapil Dev has unveiled 6,600 kgs biggest cricket bat
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (17:38 IST)

कपिल देव ने किया 6,600 किलोग्राम के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण

Kapil Dev
चेन्नई। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने चेन्नई में 6,600 किलोग्राम के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण किया है और यह बल्ला गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। 
 
इस बल्ले को 6,300 किलोग्राम विल्लो लकड़ी के उपयोग से बनाया गया है। फीनिक्स मार्केट सिटी तथा पल्लडियम ने 50 फुट लंबे इस बल्ले को आईसीसी क्रिकेट मानकों के अनुसार बनवाया है। इस बल्ले का अनावरण गिनीज विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डगांरिकर की उपस्थिति में महान क्रिकेटर कपिल देव ने किया। 
 
1983 के विश्व कप विजेता कपिल ने कहा कि सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। हर खिलाड़ी को प्रशंसकों का समर्थन जरूरी होता है और प्रशंसक इस बल्ले के जरिए भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दे सकेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जूनियर महिला टीम ने बेलारूस डेवलपमेंट को 6-0 से हराया