• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies India Women's World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2017 (01:03 IST)

स्मृति के चमकदार शतक से भारत की दूसरी जीत

स्मृति के चमकदार शतक से भारत की दूसरी जीत - West Indies India Women's World Cup
टांटन। ओपनर स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की सर्वश्रेष्ठ पारी और आक्रामक शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को गुरुवार को सात विकेट से पीटकर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
            
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन पर रोकने के बाद 42.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 
स्मृति मन्धाना
भारत की जहां यह लगातार दूसरी जीत है वहीं वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है। स्मृति ने 108 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की मैच विजयी पारी खेली और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत हालांकि ख़राब रही। भारत ने पूनम राउत को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर खो दिया। भारत का दूसरा विकेट आठवें ओवर में 33 के स्कोर पर गिरा जब दीप्ति शर्मा छह रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन दूसरे छोर पर 20 साल की स्मृति ने गजब की बल्लेबाजी की और आक्रामक शॉट खेलते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया।
              
स्मृति ने कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 108 रन की साझेदारी कर भारत को जीत के रास्ते पर डाल दिया। लगातार सात अर्धशतकों का विश्व रिकॉर्ड बना चुकीं मिताली अपने लगातार आठवें अर्धशतक से मात्र चार रन से चूक गईं। मिताली ने 88 गेंदों की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए। मिताली का विकेट 141 के स्कोर पर गिरा।             
 
लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था इसलिए स्मृति ने कोई जल्दबाजी नहीं की और मोना मेशराम के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। स्मृति को हालांकि 94 रन के अपने निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा कर लिया।
            
उन्होंने स्टेफनी टेलर पर चौका मरकर अपना शतक पूरा किया और फिर उनके बल्ले से विजयी चौका भी निकला। इसके साथ ही उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना लिया। मोना 32 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहीं।
 
इससे पहले दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर के दो-दो विकेटों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 183 रन पर रोक दिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
               
वेस्टइंडीज ने 35वें ओवर तक जाते-जाते अपने छह विकेट मात्र 91 रन पर गंवा दिए। आठवें नंबर की बल्लेबाज शैनल डैली ने 33 और नौवें नंबर की बल्लेबाज एफी फ्लेचर ने नाबाद 36 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 183 तक पहुंचाया।
                     
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। कप्तान स्टेफनी टेलर ने 16 रन बनाए। डैली ने 37 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके लगाए  जबकि फ्लेचर ने 23 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके लगाए। 10वें नंबर की बल्लेबाज अनीसा मोहम्मद ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया।
                      
पूनम ने 10 ओवर में मात्र 19 रन देकर डियांड्रा डॉटिन (7) और मैरिसा एग्विलिएरा (5) के विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 27 रन देकर मैथ्यूज और डैली के विकेट लिए। हरमनप्रीत ने सात ओवर में 42 रन देकर काइशोना नाइट (5) और चेडियन नेशन (12) के विकेट झटके। एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 23 रन देकर ओपनर फेलिसिया वाल्टर (9) को आउट किया। कप्तान टेलर रनआउट हुईं। (वार्ता)