• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Zydus Cadila seeks government permission for third trial of Corona vaccine
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (23:29 IST)

Zydus Cadila ने Corona टीके के तीसरे ट्रायल के लिए सरकार से मांगी अनुमति

Zydus Cadila ने Corona टीके के तीसरे ट्रायल के लिए सरकार से मांगी अनुमति - Zydus Cadila seeks government permission for third trial of Corona vaccine
नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 को लेकर उसका टीका ‘जईकोव-डी’ को पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण में सुरक्षित, कारगर और वायरस को लेकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पाया गया है।

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा कि कंपनी का कोविड-19 के इलाज के लिए प्लाजमिड डीएनए टीका, जायकोव-डी को पहले ओर दूसरे क्लिनिकल परीक्षण में सुरक्षित और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पाया गया है। कंपनी अब जरूरी मंजूरी मिलने के बाद करीब 30,000 स्वयंसेवकों पर तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की योजना बना रही है।

बयान के अनुसार जाइकोव-डी के दूसरे चरण का अध्ययन 1,000 स्वस्थ्य व्यस्क स्वयंसेवकों पर किया गया।बयान में कहा गया है कि परीक्षण की समीक्षा स्वतंत्र डाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड (डीएसएमबी) ने किया है और इस बारे में रिपोर्ट औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पास जमा की गई है।

जायडस ग्रुप के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि जाइकोव-डी ने दूसरे चरण के परीक्षण को पूरा कर लिया और इसे सुरक्षित और कारगर पाया गया है। उन्होंने कहा कि हम तीसरे चरण के क्लिनकल परीक्षण के लिए भी आशावान हैं। साथ ही हम इसके सफल परीक्षण के बाद टीके का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच हुआ ब्रेक्जिट व्यापार समझौता, PM जॉनसन ने जताई खुशी