मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Who will ensure the safety of health workers, tweets Congress leader Randeep Surjewala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (23:02 IST)

PM मोदी से कांग्रेस का सवाल, कैसे कटेंगे दिहाड़ी करने वाले मजदूर के 21 दिन

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण लॉकडाउन के आग्रह को मानने को तैयार है, लेकिन मोदी को बताना चाहिए कि उन गरीबों के 21 दिन कैसे कटेंगे जो दिहाड़ी कर अपना पेट पालते हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि आदरणीय मोदीजी, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर आपने कोरोना महामारी को रोकने के लिए क्या किया। स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी।
 
उन्होंने मोदी से सवाल किया कि कोरोना से पैदा हुए रोज़ी रोटी के महासंकट का क्या हल किया। गरीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर के 21 दिन कैसे कटेंगे। (वार्ता)