शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Violation of Corona related rules, 6 footballer suspended
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (10:42 IST)

महंगा पड़ा Corona संबंधी नियमों का उल्लंघन, 6 फुटबॉलर निलंबित

महंगा पड़ा Corona संबंधी नियमों का उल्लंघन, 6 फुटबॉलर निलंबित - Violation of Corona related rules, 6 footballer suspended
बीजिंग। चीन फुटबॉल संघ ने राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के 6 सदस्यों को रात में अभ्यास शिविर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया।

शंघाई में 35 खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर 17 मई से शुरू हुआ था जो शनिवार को समाप्त हो गया। शिन्हुवा समाचार एजेंसी के अनुसार चीन फुटबॉल संघ ने कहा, यह महामारी के नियंत्रण को रोकने के लिए टीम के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

इन छह खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक निलंबित किया गया है। उन्हें उनके संबंधित क्लब भी सजा दे सकते हैं। चीन में खिलाड़ियों का कोई आधिकारिक संगठन नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का कोई तरीका है या नहीं।
मुख्य कोच चेंग याओडोंग ने कहा, इन सभी ने स्थिति को गंभीरता को समझ लिया है। यह टीम का नुकसान है और निश्चित तौर पर इसका इन खिलाड़ियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 9,971 मामले, 287 की मौत