शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. us donates first tranche of 100 ventilators to india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2020 (18:53 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने निभाया वादा, भारत भेजी 100 वेंटिलेटर्स की पहली खेप

Donald Trump
नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए 100 वेंटिलेटरों की पहली खेप सौंपी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने यह जानकारी दी।
 
मई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इस ‘अदृश्य दुश्मन’ के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अमेरिका भारत को वेंटिलेटर देगा।
 
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव जनरल आरके जैन ने अमेरिकी राजदूत से आईआरसीएस राष्ट्रीय मुख्यालय में वेंटिलेटर की पहली खेप स्वीकार की।
 
भारतीय रेडक्रॉस ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए अत्याधुनिक वेंटिलेटर के उपहार के लिए अमेरिकी सरकार का शुक्रिया अदा करती है। इससे नाजुक स्थिति वाले मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा।
 
यूएसएआईडी (अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी) ने ये वेंटिलेटर मुहैया कराए हैं। एजेंसी ने बताया कि वेंटिलेटर की पहली खेप सोमवार को यहां पहुंची। (भाषा)