• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. temple of Sonu Sood in Telangana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (07:31 IST)

तेलंगाना में सोनू सूद के नाम पर मंदिर, कोरोना लॉकडाउन में की थी लोगों की मदद

CoronaVirus
सिद्दीपेट। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डूब्बा तांडा गांव के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ‘वास्तविक हीरो’ बताते हुए एक मंदिर का निर्माण किया और वहां उनकी आवक्ष प्रतिमा स्थापित की।
 
कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों की मदद करने के लिए अभिनेता की तारीफ हो रही है। इस मंदिर और प्रतिमा का अनावरण रविवार को हुआ और जनजातीय महिलाओं ने इस मौके पर पारंपरिक कपड़े पहने और लोक गीतों पर नृत्य किया।
 
कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा के अनावरण के बाद आरती उतारी और तिलक लगाते हुए कहा कि अभिनेता सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
 

ये भी पढ़ें
जो बिडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोरोना वैक्सीन, ट्रंप प्रशासन को दिया इस बात का श्रेय