शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मुजफ्फरनगर में अध्यापक की Corona से मौत, विद्यालय को किया बंद
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (15:21 IST)

मुजफ्फरनगर में अध्यापक की Corona से मौत, विद्यालय को किया बंद

Coronavirus | मुजफ्फरनगर में अध्यापक की Corona से मौत, विद्यालय को किया बंद
मुजफ्फरनगर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निजी विद्यालय को एक अध्यापक की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाने के बाद 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राचार्य चंचल सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को अध्यापक की इस वायरस के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो जाने के बाद प्रबंधन ने अपने कर्मियों एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 की जांच कराने को कहा है। इस बीच प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में 10 से 18 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अप्रैल के अंत तक मध्यप्रदेश में कोरोना के 1 लाख एक्टिव केस होने का खतरा,इंदौर,उज्जैन में बढ़ा लॉकडाउन