गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Senior Congress leader Motilal Vora infected with Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (01:24 IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा Corona से संक्रमित, AIIMS में भर्ती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा Corona से संक्रमित, AIIMS में भर्ती - Senior Congress leader Motilal Vora infected with Corona
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। वोरा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वे 91 साल के हैं।

वोहरा इसी साल अप्रैल तक राज्यसभा के सदस्य थे। कांग्रेस के संगठन में कुछ सप्ताह हुए फेरबदल से पहले तक वे पार्टी के महासचिव (प्रशासन) थे। वे अतीत में केंद्र सरकार में कई विभागों के मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं।

वोरा से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं। अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं।

यही नहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हुए।(भाषा)